सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सलाहकार और मूल रूप से नैनीताल निवासी भास्कर खुल्बे को उत्तराखंड सरकार के पर्यटक विभाग में विशेष कार्याधिकारी (OSD) का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्हें कई बड़े प्रोजेक्टों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
Bhaskar Khulbe, a former advisor to Prime Minister Narendra Modi
भास्कर खुल्बे को उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग में ओएसडी बनाये जाने के साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री के बदरीनाथ व केदारनाथ पुनर्निर्माण के ड्रीम प्रोजेक्टों की कमान भी सौंप दी गई है। ज्ञात रहे कि पीएम के सलाहकार रहते हुए भास्कर खुल्बे केदारनाथ और बदरीनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की निगरानी करते रहे हैं।
बताया जा रहा है अपने उत्तराखंड प्रवास के दौरान खुल्बे ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से शिष्टाचार भेंट की थी। इसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। आखिरकार गत देर शाम उन्हें पर्यटन विभाग में ओएसडी बनाए जाने के आदेश जारी हो गये।
जानिए कौन हैं भास्कर खुल्बे, क्या हैं क्वालीफिकेशन ?
⏩ भास्कर खुल्बे ने Kumaun University के डीएसबी परिसर से 1979 में Zoology से एमएससी की थी।
⏩ भास्कर का चयन इंडियन आर्मी में अधिकारी के पद के लिए हो गया था। उन्होंने 06 माह तक ट्रेनिंग भी की, लेकिन मेडिकल कारण से उन्हें वापस आना पड़ा।
⏩ खुल्बे ने JRF की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रो. जेएस बिष्ट के निर्देशन में पीएचडी शुरू कर दी थी। 1982 में उनका चयन Indian Forest Services के लिए हो गया था और इसमें वह अखिल भारतीय स्तर पर तीसरे स्थान पर रहे थे।
⏩ IFS training के दौरान भी वे पढ़ाई में लगे रहे और अंतत: उनका चयन आईएएस में हो गया।
⏩ उनकी योग्यता को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान उन्हें पीएमओ में महत्वपूर्ण पोस्टिंग दी गई थी।
⏩ भास्कर मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। उनका परिवार नैनीताल में तल्लीताल में लक्ष्मी कुटीर के निकट रहता था।
⏩ उनके पिता ख्यालीराम खुल्बे कांट्रेक्टर थे और उनके दो भाई नवीन व जीवन बैंक अधिकारी रह चुके हैं।
⏩ फरवरी 2020 में भास्कर खुल्बे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार बनाया गया था।
⏩ भास्कर खुल्बे पश्चिम बंगाल 1983 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं, वो जूलॉजी में स्नातक हैं।
⏩ उन्होंने 1994 में युनाइटेड किंगडम से सामाजिक नीति में कोर्स किया है।
⏩ उन्होंने पश्चिम बंगाल में भू-राजस्व विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
⏩ उनका विवाह आईएएस अधिकारी मीता के साथ हुआ था।
⏩ कॉलेज के दिनों में नाटकों में उन्हें अभिनय का भी शौक रहा था।
रेलवे अपडेट : 29 और 30 जून को काठगोदाम से चलने वाली ये ट्रेन रहेगी निरस्त