HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफीसरों को दिया चुनावी प्रशिक्षण

Almora News: रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफीसरों को दिया चुनावी प्रशिक्षण

—त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 (उपचुनाव) की तैयारियां तेज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 (उपचुनाव) के कार्यों को संपादित कराने के लिए विकासखंडों में नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसरों एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में निर्वाचन प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. हेम चन्द्र जोशी एवं रमसा के जिला समन्वयक विनोद राठौर ने सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। उन्हें मतदान की बारीकियों के बारे में बताया गया। नामांकन से लेकर मतगणना तक की सभी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस बीच रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा उपजिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने की और सभी अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार 13 जून 2022 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, जिला पंचायती राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी समेत समस्त ब्लॉक के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments