हल्द्वानी। आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने कुमाऊं मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कुमाऊं मण्डल में चिन्हित समस्त दिव्यांगजनों को अगस्त 2022 तक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड निर्गत किये जाने हैं।
भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु यह योजना संचालित की जा रही है। रावत ने कहा कि ग्राम, ताकुला एवं ब्लाक स्तर पर यूडीआईडी शिविर आयोजित कर छूटे हुए दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जाएं।
रावत ने जनपद स्तर पर समाज कल्याण अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद में चिन्हित पात्र दिव्यांगजनों की वास्तविक संख्या को प्रमाणित करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत कर अविलम्ब यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाकर पात्र दिव्यांगजनों को 31 अगस्त 2022 तक यूडीआईडी कार्ड निर्गत कराना सुनिश्चित करेंगे।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में हिंदी विषय को हल्के में लेना पड़ा भारी, 15033 बच्चे फेल