अल्मोड़ा : नन्हे स्कूली बच्चों की प्रतिभा देख गदगद शिक्षक—अभिभावक

⏩ रा.क.जू. हाईस्कूल खोला में विविध प्रतियोगिताएं, अव्वल प्रतिभागी पुरस्कृत सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल खोला (धौलादेवी) में प्रतिभा दिवस के तहत बच्चों…

रा.क.जू. हाईस्कूल खोला में विविध प्रतियोगिताएं, अव्वल प्रतिभागी पुरस्कृत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल खोला (धौलादेवी) में प्रतिभा दिवस के तहत बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियागिताओं का आयोजन हुआ। अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व वंदना के साथ हुआ। विविध प्रतियोगिताओं के तहत छात्र— छात्राओं द्वारा चार्ट पेपरों पर पेंटिंग बनाई गई। जिसमें स्नेहा आर्या (कक्षा-8) प्रथम, द्वितीय आयुश गैड़ा व तृतीय पूजा गैड़ा (कक्षा-8) रहे।

निबन्ध प्रतियोगिता में स्नेहा आर्या प्रथम (कक्षा 8) द्वितीय स्थान पूजा गैड़ा (कक्षा 8) तृतीय स्थान तनुज कुमार (कक्षा 7) ने प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता रूस-यूक्रेन युद्ध विषय पर हुई। जिसमें स्नेहा आर्या प्रथम, मयंक कुमार द्वितीय व तनुज कुमार ने तृतीय ने स्थान प्राप्त किया।

अंताक्षरी में प्रथम स्थान कक्षा-7 के बच्चों ने प्राप्त किया। स्वरचित कवित में स्नेहा आर्या ने प्रथम, पूजा गैड़ा द्वितीय व मयंक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में पूजा गैड़ा ने प्रथम स्थान तथा ऊंची-कूद में स्नेहा आर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं की माताओं को ग्रीष्म अवकाश के गृहकार्य पूरा करने में मदद करने को कहा गया। प्रतिभा दिवसों में कृत कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। बच्चों को ऑनलाइन जोड़ने के लिए अभिभावकों से मोबाइल नंबर मांगे गये।

प्रतियोगिता के बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये हुए बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष प्रमोद कुमार, हरीश चन्द्र पाण्डे (स.अ.), नीता नयाल (स.अ.) मंगल सिंह नपच्याल (स.अ.), मुन्नी देवी, रेनू देवी, राधा देवी शीला देवी, लीला देवी, बोगा देवी, उमा देवी, आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *