Bageshwar News: छह साल बाद फिर चलेगी चाय फैक्ट्री, मिलेगा रोजगार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसब कुछ ठीक ठाक रहा तो 6 साल से बन्द पड़ी जिले की पहली चाय फैक्ट्री जल्द ही फिर शुरू हो जाएगी। इसके…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 6 साल से बन्द पड़ी जिले की पहली चाय फैक्ट्री जल्द ही फिर शुरू हो जाएगी। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने चाय बोर्ड के डायरेक्टर के साथ बैठक कर बन्द पड़ी फैक्ट्री को जल्द से जल्द चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वर्षों से बन्द पड़ी इस फैक्ट्री के शुरू होने से युवाओं में भी रोजगार की आस जगी है।

जनपद के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौसानी के समीप गिरियाज कंपनी द्वारा संचालित चाय फैक्ट्री वर्ष 2016 में बंद हो गई थी। तभी से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं चाय बागान से जुड़े श्रमिक व चाय फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी इसे खोलने की मांग करते आ रहे थे। फैक्ट्री खोलने की मांग को लेकर कई महीने आंदोलन भी चलाया गया। लेकिन आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हो गया। भकुनखोला के जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी कई वर्षों से चाय फैक्ट्री खोलने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री समेत यहां के दौरे पर आए प्रदेश के पूर्व मंत्रियों को ज्ञापन दिए। देहरादून जाकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया। शुक्रवार को टीआरसी बैजनाथ में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने चाय बोर्ड के डायरेक्टर को बुलाकर बैठक की और चाय फैक्ट्री खोलने के निर्देश दिए।

डायरेक्टर ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि उन्होंने फैक्ट्री खोलकर साफ- सफाई शुरू कर दी है। शीघ्र फैक्ट्री में उत्पादन भी शुरू हो जाएगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, जिपंस जनार्दन लोहुमी, चाय बोर्ड के डायरेक्टर धमेंद्र बवेजा, कौसानी चाय बोर्ड के प्रबंधक प्रमोद कुमार, एमके उपाध्याय, नंदन प्रसाद आदि मौजूद थे। इधर चाय फैक्ट्री के खुलने की सुगबुगाहट से जहाँ चाय फैक्ट्री से जुड़े कर्मचारियों एवं चाय श्रमिको के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के खुलने से जहां उन्हें रोजगार मिलेगा। वही चाय बागानों से जुड़े लोगों को भी उचित मूल्य मिल पायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *