Bageshwar News: वीडीओ व वीपीडीओ परीक्षा परिणाम पर उठाई अंगुली

-युवाओं ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गत दिनों घोषित वीडीओ व वीपीडीओ के परिणाम पर युवाओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर दोबारा एक ही पाली में परीक्षा कराने की मांग की है। साथ ही अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष व सचिव को हटाने की मांग की है।
सीएम को लिखे पत्र में युवाओं का कहना है पांच दिसंबर 2021 को तीन पारियों में उत्तराखंड अधीनस्थ्य चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की। जिसका परिणाम सात अप्रैल को जारी हुआ है। इसमें अनेख खामियां गिनाई हैं। युवाओं का कहना है कि नॉर्मलाइजेसन के नाम पर मेहनती छात्रों के साथ छलावा हुआ है। उनका कहना है कि आयोग पहले भी कई विवादों में रह चुका है। धांधली की आशंका जताते हुए उन्होंने दोबारा परीक्षा एक पाली में कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जीवन दानू, सुंदर दानू, प्रकाश बघरी, खुशाल दानू, रेनू पांडेय, कविता कठायत, मनीषा गोस्वामी, चांदनी कोरंगा, हेमा पांडे, चंदन कोरंगा व मंजू गड़िया आदि शामिल हैं।