HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: इधर छप्पर में जली आग से धधका जंगल, तो उधर...

Bageshwar Breaking: इधर छप्पर में जली आग से धधका जंगल, तो उधर शाट सर्किट से नीलेश्वर जंगल जला

—वन विभाग ने आग की चपेट से बचा लिए 10 खच्चर
—रिहायशी इलाका भी वनाग्नि से बाल—बाल बचा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बिलखेत कंपाट नंबर पांच में खच्चरों के साथ रह रहे लोगों द्वारा छप्पर में जलाई आग जंगल में सुलग गई और जंगल में भयंकर आग लग गई। वन विभाग की टीम ने दस खच्चरों को जलने से बचा लिया है, जबकि नीलेश्वर की पहाड़ियों पर शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। वन विभाग ने आग को रिहायशी क्षेत्रों से आने से रोक दिया है। इस लापरवाही करने पर बिजनौर से आए खच्चर स्वामी पर अर्थदंड वसूला है और उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया है। जंगल जलने से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। पारा 32 डिग्री से उपर चढ़ने लगा है।

Ad Ad

बिलखेत कंपाट नंबर पांच में आग लगने से अफरातफरी मच गई। जंगल के बीच में छप्पर बनाकर कुछ लोग रह भी रहे थे। उनके पास खच्चर भी थे। आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि दस खच्चरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है। लापरवाही पर उत्तर प्रदेश् के बिजनौर निवासी राजपाल सिंह चौधरी पुत्र लालू सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।उस पर दस हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया है। उसे निजी मुचलके पर रिहा किया गया है।

वहीं नगर से सटे नीलेश्वर की पहाड़ियों पर शार्ट सर्किट से आग लग गई। जंगल जलकर खाक हो गए। वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रेंजर ने बताया कि दोनों घटनाओं में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। तीन क्रू-स्टेशन के 14 फायर वाचरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। नीलेश्वर में वनीकरण के श्रमिकों ने आग पर कंट्रोल में की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments