HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: कोसी नदी पुनर्जनन से जुड़े नोडल अ​फसरों ने लिया फील्ड...

Almora News: कोसी नदी पुनर्जनन से जुड़े नोडल अ​फसरों ने लिया फील्ड प्रशिक्षण

—डीडीओ ने दिए सूक्ष्मकालिक डीपीआर बनाने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारत सरकार के राष्ट्रीय हिमालयन अध्ययन मिशन के सहयोग से संचालित कोसी नदी पुनर्जनन परियोजना के तहत आज कोसी, कुंजगढ़ व सिरौतागाड़ नदियों के नामित नोडल अधिकारियों का एक दिनी फील्ड प्रशिक्षण चला। जिसमें जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए के अगुवाई में प्रो. जेएस रावत ने नोडल अधिकारियों को सुनौली, कोसी, सयूना एवं गढ़वाली क्षेत्र के जलागम हिस्सों में विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया।

Ad Ad

प्रो. रावत ने जलागम क्षेत्र की बारीकियां समझाते हुए जल संरक्षण तथा नदी पुनर्जनन के लिए कार्य स्थलों के चयन, इनफील्ट्रेशन होल्स ट्रेंचेज एवं तालाब आदि से जुड़े तकनीकी पहलुओं को विस्तार से समझाया। जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने फील्ड विजिट के दौरान नामित नोडल अधिकारियों को विभिन्न कार्यों के संबंध में अपने-अपने रिचार्ज जो़न में भ्रमण करने तथा आगामी सप्ताह तक सूक्ष्म कालिक डीपीआर बनाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर कोसी नदी पुनर्जन्म परियोजना की सह परियोजना अन्वेषक एवं वैज्ञानिक डॉ. वसुधा अग्निहोत्री एवं परियोजना समन्वयक शिवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments