—सरयू तट पर चलाया वृहद स्वच्छता अभियान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
समुद्री सुरक्षा व समुद्री पर्यावरण के महत्व को उजागार करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया जाता है। जिसके तहत सोमवार को स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेटो ने जन जागरूकता रैली निकाली और सरयू तट पर स्वच्छता अभियान चलाया।
सोमवार को छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट नुमाइशखेत पर एकत्र हुए। यहां से पुनीत भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उन्होंने सुनो गौर से बागेश्वर वालो, नदियों मे ना कूड़ा डालो, हम सबका एक ही नारा, स्वच्छ रहे गंगा की धारा आदि स्लोगन के साथ रैली निकाली। उसके बाद सरयू तट और नुमाइशखेत के आसपास से प्लास्टिक, पालीथिन आदि गंदगी को एकत्र किया। एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेट जनरल गुरबीर पाल के निर्देश पर यह पुनीत भारत अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। पांच अप्रैल को समुद्री दिवस पर भी कार्यक्रम होंगे। जन जागरूकता अभियान में 81 यूके बटालियन एनसीसी, राइंका, कंट्रीवाइड, नेशनल मिशन, विवेकानंद, राइंका मंडलसेरा के 250 कैडेटों ने भागीदारी की।
कंट्रीवाइड की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर कमान अधिकारी कर्नली वीके उप्रेती, ले. कर्नल रवींद्र भंडारी, कैप्टेन दीप जोशी, सचिन बिष्ट, हेम पांडे, शंकर रौतेला, विक्रम सिंह, रोबिन सिंह, वीर बहादुर, लक्ष्मण राम, चंचल सिंह ऐठानी, सूर्य बहादुर, कासिम खान, शंभू सिंह, अरुण सारू, राजवीर आदि मौजूद थे।