हल्द्वानी। कारोबारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लाखों की लूट की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
2 अप्रैल को कारोबारी सौरभ मित्तल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी रामपुर रोड गली न.- 07 हल्द्वानी ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गयी कि दिनांक 29 मार्च को अज्ञात अभियुक्तगणों के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को स्कूटी के आगे लगाकर ऑखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर वादी के बैग जिसमें 02 लाख रूपये को लुटने का प्रयास करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्याः 174/22 धारा 393 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
हरबन्स सिंह, एसपी सिटी के द्वारा उक्त लूट का प्रयास करने वालों को तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी को निर्देशित किया गया। भूपेन्द्र सिह धौनी क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा एसओजी एवं कोतवाली हल्द्वानी की सयुंक्त के साथ टीमों को गठन किया गया।
गठित टीमों ने क्षेत्र के लगभग 225 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया सीसीटीवी के माध्यम से लूट का प्रयास करने वाली घटना में संलिप्त अभि. 21 वर्षीय मौ. अमन पुत्र स्व. शकील निवासी अंसारी कॉलोनी गोलापार थाना काठगोदाम को चौकी मंगलपड़ाव गेट से गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक, उनि. दीवान सिंह ग्वाल, कानि. भूपाल सिंह, कानि. इसरार नवी, कानि. इसरार अहमद, SOG टीम में नन्दन सिंह रावत प्रभारी, कानि. त्रिलोक चन्द्र, कानि. अशोक रावत, कानि. कुंदन कठायत, कानि. भानू प्रताप शामिल रहे।
उत्तराखंड : एड्स पीड़ित महिला ने भतीजे को बनाया शिकार, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी के सालों पुराने मछली बाजार पर चला नगर निगम और प्रशासन का डंडा
देहरादून ब्रेकिंग : डैम में नहाने उतरे सचिवालय कर्मी की डूबने से मौत