सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
नशे के अवैध और काले कारोबार में अब महिलाओं की संलिप्तता देखने में आ रही हैं। यहां रानीपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक महिला तस्कर को 44.5 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। बरामद माल की कीमत साढ़े चार लाख रूपये बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार टीम ने 55 साल की लेडी ड्रग स्मगलर को सलेमपुर के पास से गिरफ्तार किया है, जो किइलशाद कलियर की रहने वाली है। आरोपी महिला रानीपुर क्षेत्र से स्मैक लेकर वापस जा रही थी। इसी बीच पुलिस टीम ने उसे रेगुलेटर पुल समीलपुर, रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। रानीपुर कोतवाली इंचार्ज कुंदन सिंह राना ने बताया कि एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर महिला को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी कई महिलाएं तस्करी के अरोप में गिरफ्तार हो चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि उक्त महिला ने स्मैक को तोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी रखा हुआ था, जिसे बरामद कर लिया गया है।