नारायण सिंह रावत
सितारगंज। बीती देर रात गोविन्दपुर गांव में देवीदास के घर में एक मगरमच्छ घुस गया। जिससे गांव में खलबली मच गई। दहशतजदा ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू कर घर से बाहर निकाला लेकिन देवीदास का पूरा परिवार दहशत में रातभर जागता रहा।
जानकारी के अनुसार गोविंदपुर गांव में एक मगरमच्छ गांव के ही देवीदास पुत्र रामचरण के घर में रात करीब साढ़े दस बजे घुस गया। जैसे ही मगरमच्छ पर नजर पड़ी तो परिजनों की चीखपुकार मच गई। फिर गांव में शोर मच गया। तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे घर से बाहर निकाला। लेकिन फिर भी देवीदास का परिवार में दहशत बरकरार दिखी और रात तैसे तैसे काट कर बितायी। बता दें कि अभी तो बरसात भी शुरू नहीं हुई है तब यह हाल है, यदि बारिश हुई तो क्या होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
सितारगंज ब्रेकिंग : गोविंदपुर में घर में घुसा मगरमच्छ, बामुश्किल पकड़ा गया
नारायण सिंह रावतसितारगंज। बीती देर रात गोविन्दपुर गांव में देवीदास के घर में एक मगरमच्छ घुस गया। जिससे गांव में खलबली मच गई। दहशतजदा ग्रामीणों…