HomeCrimeलालकुआं : अब तस्करों की नजर बेंत आ टिकी, एक वाहन सीज

लालकुआं : अब तस्करों की नजर बेंत आ टिकी, एक वाहन सीज

लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज में अब वन तस्करों की नजर इमारती लकड़ी के बाद बेंत पर भी आ टिकी है जंगलों से सटे ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों के द्वारा बेंत की तस्करी की संभावनाओं के बाद वन विभाग लगातार इसे रोकने का प्रयास कर रहा है इसके बावजूद भी वन तस्कर अपने काम को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

यहां एक ताजा मामले में वन विभाग की टीम ने एक पिकअप में बेंत भरकर लेकर जाते हुए वाहन को पकड़ कर उसे सीज कर दिया जबकि बेंत तस्कर रात्रि में मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए हैं।

हल्द्वानी : मां के सारे रिकॉर्ड तोड़ सुमित ने बचाया कांग्रेस का किला, पढ़े पूरी खबर

वन क्षेत्राधिकारी किलपुरा रेंज जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि बीती रात लगभग 3:30AM पर मुखबिर की सूचना मिली की अवैध रूप से बेंत से भरा वाहन निकल रहा है सूचना के बाद वन कर्मियों की टीम ने बगिया घाट श्रीपुर बिचवा मार्ग पर अपना जाल फैलाया इसी दौरान छिनकी देवकला गांव से एक पिकअप वाहन संख्या UP25CT1741 आता दिखाई दिया, जिस पर वन विभाग की टीम ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक वाहन को रास्ते में छोड़ कर फरार हो गया, वाहन की जब तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से बेंत भरा पाया गया।

जिस पर वन विभाग की टीम ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर के माध्यम से खिंचवाकर सुरक्षित रेंज परिसर अंजनिया में खड़ा कर दिया है जांच पड़ताल में वाहन के अंदर बेंत के लगभग 42 बंडल पायें गए वन विभाग ने वन संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामलों दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

उत्तराखंड : युवती ने डॉक्टर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

Movie Review : कश्मीरी हिंदुओं के दर्द की दास्तान ‘द कश्मीर फाइल्स’, एक कड़वी सच्चाई

Haldwani : अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, भीमताल रूट पर यात्रा करने वाले ध्यान दें, यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments