HomeUttarakhandAlmoraBreaking: अल्मोड़ा जिले में सभी 911 पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंची, सभी...

Breaking: अल्मोड़ा जिले में सभी 911 पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंची, सभी इंतजाम चाक—चौबंद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अल्मोड़ा की सभी 06 विधानसभाओं के अंतर्गत कल यानी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की तैयारियां चाक—चौबंद कर ली गई हैं। सभी 911 मतदान पार्टियां अपने—अपने मतदेय ​स्थल पर पहुंच चुकी हैं। वहीं सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

आज दूसरे दिन कुल 673 मतदान पार्टियां एवं सुरक्षा कर्मी अपने—अपने ड्यूटी स्थलों की ओर रवाना किए गए। गत दिवस 238 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सभी 911 पोलिंग पार्टियां अपने—अपने बूथों पर मुस्तैद हो चुकी हैं। अब कल यानी 14 फरवरी को सुबह 08 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा। आज विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा, सोमेश्वर एवं जागेश्वर की मतदान पार्टियां व सुरक्षा कर्मी राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा तथा विधानसभा क्षेत्र सल्ट, रानीखेत एवं द्वाराहाट की मतदान पार्टियां द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से रवाना की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज तथा राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में पहुंच कर मतदान पार्टियों की रवानगी व्यवस्था का स्थलीय जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पोलिंग पार्टियों को सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक पूरी मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न करायें और बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन करना सुनिश्चित करें। मतदान पार्टियों की रवानगी के वक्त मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम संचालन में सावधानी की जानकारी नोडल अधिकारी ईवीएम केएन तिवारी ने दी तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इस दौरान द्वाराहाट में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षक पी हेमलता तथा अल्मोड़ा में पी आकाश के अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडेय, समस्त रिटर्निंग आदि मौजूद रहे।
बूथ सेनिटाइज, भोजन व्यवस्था भी

बूथ को सेनिटाइज करती महिला कर्मी।

सभी तैयारियों के साथ ही कोविड गाइडलाइन का ध्यान भी पूरी तरह रखा गया है। सभी मतदेय स्थलों को सेनिटाइज किया गया है। वहीं रवानगी से पूर्व मतदान कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था भी की गई। इसके अलावा मतदान कार्मिकों से किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करने के लिए कहा गया है। उनके लिए भोजन व्यवस्था भोजन माताओं के माध्यम से की गई है।
जिलाधिकारी की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 14 फरवरी को अपने मतदेय स्थल में जाकर अपना मत अवश्य डालें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता निभाएं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments