गरजे राहुल, कहा “सिर्फ चुनिंदा अरबपतियों के लिए काम कर रही मोदी सरकार”

CNE REPORTER, ALMORA Modi government working only for select billionaires : Rahul Gandhi अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दन्या में चुनावी सभा को संबोधित…

CNE REPORTER, ALMORA

Modi government working only for select billionaires : Rahul Gandhi

अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दन्या में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केवल पांच—दस अरबपतियों के लिए काम कर रही है और उसे जनता की समस्या से कुछ लेना—देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को यह जवाब भी देना होगा कि उत्तराखंड में तीन—तीन मुख्यमंत्री क्यों बदले गये।

गुरूवार को अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा के दन्या में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी का कांग्रेसजनों ने जोरदार स्वागत किया। अपने भाषण में राहुल गांधी ने खास तौर पर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा बेरोजगारी, महंगाई आदि के मुद्दे पर कुछ बोलने तक को तैयार नहीं है प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि यदि उत्तराखंड में उसकी सरकार बढ़िया काम कर रही है तो तीन मुख्यमंत्री बदलने की नौबत कैसे आई।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी एक समय में रोजगार, महंगाई और भ्रष्टाचार के मामले पर जमकर बोलते थे। कालाधन तो उनका प्रमुख मुद्दा था, हर खाते में 15 लाख रुपये देने की बात भी उन्होंने कही थी। कालेधन को टारगेट करने के लिए ही नोटबंदी की गई थी, लेकिन अब यह सभी मुद्दे मोदी सरकार भूल चुकी है। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार केवल पांच—दस अरबपतियों के लिए ही काम कर रही है। जो सरकार जनता के लिए रोजगार का सृजन नहीं कर सकती, किसानों व व्यापारियों के हितों के खिलाफ फैसले लेती है, उसे सत्ता में बने रहने का हक नहीं है।

राहुल ने कहा कि आज आम जनता महंगाई की मार झेल रही है। किसान आत्महत्या करने को विवश हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो रोजगार के नव द्वार खोले जायेंगे, स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा दिया जाएगा और जनता को महंगाई से निजात दिलाई जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। राहुल गांधी की सभा में काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोग कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते देखे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *