अल्मोड़ा: धूमधाम से मनेगी स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ

👉 जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू की, एडीएम ने दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। जिला…

धूमधाम से मनेगी स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ



👉 जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू की, एडीएम ने दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। जिला प्रशासन ने कार्यक्रमों का निर्धारण करते हुए अधिकारियों की तैयारियों के निर्देश दिए हैं। गत गुरुवार को अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रमों की रुपरेखा समझाई और तत्संबंधी तैयारियों के निर्देश दिए।

जिला कार्यालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने कहा ​कि इस बार स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी। इसकी तैयारी के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की प्रातः 07 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जो नंदादेवी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर नगर की मुख्य बाजार से होते हुए गुजरेगी। इसके उपरांत सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों आदि में प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण होगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय में सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

बैठक में कार्यक्रमों का निर्धारण करते हुए विभागों को इसकी व्यवस्था के लिए जरूरी निर्देश दिए गए। इस दिन जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। नगरीय क्षेत्र में ईओ पालिका एवं ईओ नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायतराज अधिकारी व जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिन्हें 14 अगस्त की पूर्वाह्न से ही विशेष सफाई अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने सभी ईओ को नगरीय क्षेत्रों में स्थापित सभी स्मारकों, मूर्तियों एवं प्रतिमाओं की सफाई करने व 14—15 अगस्त को स्मारकों पर प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम भी होंगे। इसकी तैयारी के लिए वन विभाग और उद्यान विभाग को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *