उत्तराखंड कोरोना अपडेट : 748 नए मरीज, राज्य में पांच की मौत

देहरादून। राज्य में आज 748 कोरोना के नए मरीज सामने आए है और अभी भी 5384 एक्टिव मरीज है जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में…


देहरादून। राज्य में आज 748 कोरोना के नए मरीज सामने आए है और अभी भी 5384 एक्टिव मरीज है जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आज 327 मरीज ठीक होकर अपने घरों को रवाना हुए है। वहीं आज (शुक्रवार) को प्रदेश में 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1749 पहुंच गया है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद

आज देहरादून देहरादून 335, हरिद्वार 229, पौड़ी 30, उतरकाशी 2, टिहरी 18, बागेश्वर 9 नैनीताल 22, अल्मोड़ा 13, पिथौरागढ़ 8, उधमसिंह नगर 73, चंपावत 6, चमोली 3 और रुद्रप्रयाग में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 1,06,246 पहुंच गई है।

जिला अस्पताल में अल्ट्रा साउंड कक्ष के पास लगी आग, मचा हड़कंप

अब तक प्रदेश में 97327 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 5384 एक्टिव केस हैं। जबकि 1749 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Almora Breaking : आज 15 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 11 नगर क्षेत्र से, रानीखेत S.B.I. में महिला कर्मचारी संक्रमित, बैंक एहतियातन बंद

Big Breaking : राजधानी में अगले आदेश तक सभी स्कूल-कालेज बंद, लॉकडाउन के बन रहे हालात


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *