✍🏻 आज जागेश्वर व रानीखेत विधानसभाओं के कार्मिकों की ट्रेनिंग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता, सुचारू व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आज भी मतदान कार्मिकों को मतदान एवं ईवीएम वीवीपैट का द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के आडिटोरियम एवं उदयशंकर नृत्य अकादमी के हाल में दिया गया। आज दो विधानसभाओं के 554 मतदान कार्मिकों तालीम ली।
आज विधानसभा जागेश्वर के 408 एवं 146 माइक्रो आब्जर्वरों का प्रशिक्षण एसएसजे परिसर के ऑडिटोरियम तथा विधानसभा रानीखेत के 300 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण उदयशंकर नृत्य अकादमी में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में एसएसजे ऑडिटोरियम में पहुंची मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक आकांक्षा कोंडे ने कहा कि सभी मतदान कर्मी अपने प्रशिक्षण को गंभीरता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को पारदर्शी, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने का भार मतदान कर्मियों पर निर्भर रहता है, इसलिए सभी मतदान कर्मी अपने प्रशिक्षण की सभी बारीकियों को बखूबी जानना होगा। उन्होंने कहा कि वे आड़े आ रही समस्या या दुविधा का अपने वरिष्ठ अधिकारी से समाधान करवा लें।
उदयशंकर नृत्य अकादमी में आयोजित प्रशिक्षण में पहुंची रानीखेत की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से पूरा करने को कहा तथा मतदान संबंधी सभी जानकारियां सीखने के लिए मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताई जा रही सभी बातों को तन्मयता के साथ सुनने तथा नोट करने को कहा। साथ ही किसी भी तरह की शंकाओं का समाधान प्रशिक्षण में ही कर लेने को कहा। मास्टर ट्रेनरों ने मतदान के दौरान होने वाली विभिन्न परिस्थितियों के दौरान की जाने वाली सभी सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उदय शंकर नृत्य अकादमी में मास्टर ट्रेनर विनोद राठौर, राजेश बिष्ट एवं डा. कपिल नयाल तथा एसएसजे परिसर के आडिटोरियम में हेम जोशी एवं अशोक कुमार, महेंद्र भंडारी, सवित जनौटी, भुवन चंद्र पांडे आदि ने प्रशिक्षण दिया।