देहरादून। रविवार को फिर से बड़ी संख्या में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की राज्य के अलग-अलग जिलों में पुष्टि हुई है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में रविवार को 53 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की अब तक की कुल संख्या 802 हो गई है। संडे को आए स्वास्थ्य बुलेटिन में देहरादून से 24 संक्रमित और हरिद्वार से 15 संक्रमित इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल से 6 लोग संक्रमित आए हैं।
उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
click now
साथ ही रुद्रप्रयाग से एक उत्तरकाशी से 6 संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है और एक प्राइवेट लैब से भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल मिलाकर 53 नए संक्रमित के साथ ही राज्य में 802 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा 102 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि अब तक 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिला अस्पतालों में 692 कोविड-19 के संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।