चन्दन नेगी, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले के प्रभारी मंत्री डा. हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में आज अल्मोड़ा जिला योजना 2021-22 के लिए स्वीकृत धनराशि के अनुमोदन के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रभारी मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक जिला योजना के लिए स्वीकृत कुल 52.24 करोड़ रुपये धनराशि अनुमोदित की।
अनुमोदित कुल धनराशि में मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग के लिए 6.50 करोड़, जल संस्थान के लिए 10.50 करोड़, पेयजल निगम के लिए 3.25 करोड़, पूल्ड आवास के लिए 3.02 करोड़, माध्यमिक शिक्षा के लिए 4.00 करोड़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए 3.50 करोड़, पर्यटन विभाग के लिए 2.50 करोड़, कृषि विभाग के लिए 1.20 करोड़, युवा कल्याण विभाग के लिए 4.25 करोड़, पशुपालन विभाग के लिए 1.40 करोड़, राजकीय सिचाई नहर के लिए 1.85 करोड़, आयुष के लिए 1.50 करोड़ रूपये की धनराशि रखी गई है।
उत्तराखंड : 28 दिन की नन्ही बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव, मां पूर्व से ही संक्रमित
मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अनुमोदित धनराशि को गुणवत्तापूर्वक विकासात्मक कार्यो में ही व्यय किया जाना सुनिश्चित किया जाय, जिससे कि समस्त विभागों की योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक निश्चित रूप से पहुंच सके। उन्होंने कहा कि विधायकों से योजनाओं के प्रस्ताव एवं विचार विर्मश कर अंतिम योजनाओं को अनुमोदित किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुन्दन लाल, दीपक बर्मन आदि शामिल हुए।
बारात में नाचते दिखे ड्यूटी से गायब हुए तीन सिपाही, डीसीपी साहब ने सुनाई यह सजा…
Uttarakhand : प्रदेश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में मिले 1942 नए संक्रमित, 52 की मौत
Breaking: पोथिंग के पास मैक्स खाई में गिरी, पिता की मौत और नाबालिग पुत्र घायल
Almora : कम हुआ पर थमा नही कोरोना का प्रकोप, आज मिले 102 संक्रमित
Almora : ठेंगे पर नियम रखने वालों की कार व स्कूटी की सीज, लमगड़ा में मेडिकल स्टोरों में चेकिंग