कोरोना ब्रेकिंग : आज भी 500 पार रहा आंकड़ा, दस की हुई मौत, दून में 229 हरिद्वार में 60 नैनीताल में 53 लोग आए चपेट में
देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 512 नए केस दर्ज किए गए हैं। जबकि दस कोरोना संक्रमितों ने अलग अलग चिकित्सालयों में दम भी तोड़ा है। अज 471 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद विभिन्न चिकित्सालयों से छुट्टी भी दे दी गई। इस प्रकार 78509 कोरोना के केस अब तक सामने आ चुके हैं। जिनमें से 71105 तरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। 5234 कोरोना संक्रमित चिकित्सालयों में महामारी से जंग लड़ रहे हैं।

देहरादून में आज 229 केस सामने आए। हरिद्वार में 60, नैनीताल में 53, चमोली में37, पौड़ी में 25, टिहरी में 20, यूएस नगर और उत्तरकाशी में 19—19, अल्मोड़ा में 18, पिथौरागढ़ में 15, चंपावत में 12, रुद्रप्रयाग में 4, बागेश्वर में 1 एक नया मरीज सामने आया है।

मौसम अपडेट : उत्तराखंड में 8 और 9 दिसंबर को बारिश व बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, दो रिश्तेदारों की मौत
हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर एस मोड़ के पास दर्दनाक हादसा, तल्लीताल निवासी युवक की मौत
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link
सुनो कहानी/महाबीर सिंह रंवाल्टा की कहानी गंध