बागेश्वरः धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति के खाते में 50 हजार वापस

पुलिस के साइबर सेल के प्रयासों से हुआ संभव सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः साइबर सैल ने धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति के खाते में 50 हजार रुपये…

सरकार ने लोगों से फर्जी ई-मेल और ई-नोटिस से सावधान रहने की अपील की

पुलिस के साइबर सेल के प्रयासों से हुआ संभव

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः साइबर सैल ने धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति के खाते में 50 हजार रुपये लौटा दिए हैं। पीड़ित ने बीते दिनों आनलाइन ठगी हुई थी। उससे लोन एप डाउनलोड कराया था। धनराशि जमा कराते ही वह आहरित हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि आनलाइन धोखाधड़ी के लिए साइबर सैल और थाना प्रभारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अंकित कंडारी, शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में टीम प्रभावी कार्रवाई कर रही है। कांडे-कन्याल निवासी शिवम कुमार पुत्र राजकुमार ने बीते 30 मई को तहरीर देकर बताया कि लोन एप डाउनलोड कर 50 हजार रुपये जमा किए, लेकिन वह आहरित हो गए। साइबर क्राइम सैल ने त्वरित तकनीकी जानकारी प्राप्त की। पत्राचार किया और आहरित धनराशि को उनके खाते में वापस करा दिया है। टीम में निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, उपनिरीक्षक प्रहलाद सिह, आरक्षी इमरान खान शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *