सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सावधान! साइबर अपराधी सक्रिय हैं। साइबर क्राइम का जिले में एक और मामला प्रकाश में आया है, जिसमें बीएसएफ के सेवानिवृत्त 71 वर्षीय कर्मचारी को झांसे में लेकर उनके एकाउंट से 50 हजार रुपये निकाल लिये। भला हो पुलिस और साइबर सेल का, जिनकी त्वरित कार्यवाही से यह रकम वापस खाते में आ गई।
मामले के अनुसार गत 28 मई की सांय द्वाराहाट थानांतर्गत ग्राम देरी निवासी 71 वर्षीय सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मचारी देवकी नन्दन तिवारी पुत्र कवि दत्त तिवारी को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल से फोन किया और खुद को उनके बैंक के मैनेजर के रूप में परिचय देते हुए विश्वास में लिया और झांसे में लेकर उनके खाते और एटीएम संबंधी जानकारी के साथ ही सीवीवी नम्बर व ओटीपी भी प्राप्त कर ली। फिर इस गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग करते हुए उनके खाते से 50,000 रुपये ऑनलाइन एप के जरिये निकाल लिये। जब देवकी नंदन तिवारी को खुद के साथ धोखा व चार सौ बीसी होने का अंदेशा हुआ, तो उन्होंने 29 मई को थाना द्वाराहाट में शिकायत दर्ज की। थाना द्वाराहाट के उप निरीक्षक मोहन सिहं सौन ने पुलिस के साइबर सेल अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित की। इसके बाद कांस्टेबिल मोहन बोरा द्वारा आवश्यक कार्यवाही की। फलस्वरूप देवकी नंदन तिवारी के खाते से आहरित 50,000 रुपये की धनराशि उनके खाते में वापस आ गयी है। उन्होंने बड़ी चपत लगने से बचाने के लिए पुलिस व साईबर सेल की कार्यवाही की प्रशंसा की और आभार प्रकट किया।
एसएसपी पंकज भट्ट ने किया सतर्क
अल्मोड़ा में बीते 24 घंटे में 64 नए केस, 18 नगर क्षेत्र से

जनपद अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट ने जनपदवासियों से अपील है कि साईबर अपराधियों से बचने का उपाय सिर्फ सर्तकता एवं जागरूकता ही है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कोरोना संक्रमण के साथ-साथ साईबर अपराधियों ने भी अपना आपराधिक संक्रमण तेजी से फैलाया है। इसके लिए ये साइबर क्राइमर नये-नये तरीकों से अपने जाल में फंसाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि प्रयोग कर रहे हैं, तो ठगी की संभावना बढ़ जाती हैं, इसमें सावधान रहने की अत्यंत जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि किसी भी अनजान काॅल पर विश्वास ना करें और अपने बैंक एकाउन्ट की निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें और न ही किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करें। फिर भी यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है, तो तत्काल नजदीकी थाना, राजस्व उप निरीक्षक अथवा साईबर सेल अल्मोड़ा को सूचित करें।
भाजपा नगर उपाध्यक्ष रोहित साह की माता किरन साह का निधन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक
उत्तराखंड ब्रेकिंग : व्यापारी हित में बाजार खुलने की दी जा सकती है अनुमति, सरकार कर रही विचार मंथन
जिला कारागार के वरिष्ठ सहायक की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
हल्द्वानी : 500 बेड वाले कोविड अस्पताल का सीएम ने किया शुभारंभ
रोचक ख़बर : यहां शादी वाले घर में नकली दुल्हन की एंट्री से मचा बवाल, पढ़िये पूरी ख़बर….