बिग ब्रेकिंग : गरमपानी बाजार में 5 व्यापारियों को हुआ कोरोना, संबंधित दुकानें सील, सेंट्रल बैंक का भी सेनेटाइजेशन

— अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —
सुयालबाड़ी/नैनीताल। कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है। आज यहां गरमपानी क्षेत्र में पुन: 6 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि गत दिवस 5 व्यापारियों के संक्रमित होने के चलते अग्रिम आदेश तक सभी संबंधित दुकानें सील कर दी गई हैं। वहीं सेंट्रल बैंक का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बैंक को सेनेटाइज किया जा रहा है। कारोना महामारी के फैलने के भय से प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। रोजाना यहां 100 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। एसडीएम ऋचा सिंह ने बताया कि प्रशासन स्तर पर युद्ध स्तर पर सैंपलिंग का काम किया जा रहा है। इसके लिए वह अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र भ्रमण पर हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी के चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने कहा कि गत दिवस 5 और आज 6 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। टैस्टिंग लगातार जारी है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मेडिकल टीम हर परिस्थितियों से निपटने के लिए सक्रिय है और हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं। सुयालबाड़ी, गरमपानी सहित तमाम क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है।