देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना ने भी संडे मनाया। आज कुल 490 नए केस दर्ज किए गए। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 82429 हो गई है। जबकि आज चार लोगों को कोरोना से जान जाने के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा1355 तक जा पहुंचा है। प्रदेश में अभी 6293 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हो चुके हैं।
आज देहरादून में 202,नैनीताल में 79, यूएसनगर में 50, हरिद्वार में 46, पिथौरागढ़ में 25, चमोली में 24,पौड़ी में 23, टिहरी में 14, उत्तराकाशी में 11, रुद्रप्रयाग में 9, चंपावत में 6, अल्मोड़ा में 1 कोरोना का नया केस मिला।
कोरोना ब्रेकिंग : प्रदेश में महामारी ने आज मनाई छुट्टी, 490 नए केस, चार ने तोड़ा दम
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना ने भी संडे मनाया। आज कुल 490 नए केस दर्ज किए गए। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 82429 हो…