AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूजः सोमेश्वर में 49 लोगों का चालान, 13,900 रुपये जुर्माना वसूला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के थाना सोमेश्वर अंतर्गत पुलिस द्वारा चेकिंग का अभियान जारी रखा है। जिसके तहत विविध कार्रवाईयां की गई हैं। यातायात और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 49 व्यक्तियों का अलग-अलग अधिनियमों के तहत चालान किया गया और उनसे कुल 13,900 रुपये जुर्माना वसूला गय
पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करते वाले 16 वाहन चालकों का चालान करते हुए मौके पर ही 8,500 रुपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 33 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे मौके पर कुल 5,400 रुपये संयोजन शुल्क वसूला। इनमें 21 व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के घूमते पाये गये थे, जबकि 12 व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते पाये गये।