कोरोना बुलेटिन : प्रदेश में आज आए 447 नए केस, उधमसिंह नगर, हरिद्वार दून और नैनीताल में सबसे अधिक मरीज आए सामने, पांच की मौत

हल्द्वानी। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज 447 नए कोरोना मरीजों के मिलने के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल…

हल्द्वानी। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज 447 नए कोरोना मरीजों के मिलने के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14083 हो गया है। आज पांच कोरोना संक्रमितों ने प्राण भी त्यागे, इसकी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की प्रदेश में कुल संख्या 192 हो गई है। आज 243 लोग कोरोना से जंग जीतकर वापस घर भी लौटे। इसी के साथ कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों का आंकड़ा 9676 हो गया है। अभी प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 4164 लोग कोरोना से लड़ रहे हैं।
आज सबसे ज्यादा 106 कोरोना के मामले उधमसिंह नगर में सामने आए हैं। इसी के साथ यूएस नगर में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2625 हो गया है। हरिद्वार में 101 सामने आए हैं, इस जिले में यह आंकड़ा 3422 हो गया है। देहरादून में आज 95 नए मामले सामने आए है। प्रदेश की राजधानी में अब कुल 2837 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। नैनीताल में आज पचास नए केसों के साथ कुल आंकड़ 2039 पर जा पहुंचा है। उत्तरकाशी 41 नए केसों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 531 हो गई है। अल्मोड़ा में आज 14 नए केसों के साथ कुल आंकड़ा 400 तक जा पहुंचा है।
पौड़ी में आज 11 नए मामलों के साथ सं​क्रमितों की कुल संख्या 371 जा पहुंची है। चंपावत में आज नौ नए केसों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 237 हो गई है। पिथौरागढ़ में आज 6 नए मामले आए और इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 221 हो गई है। टिहरी में भी आज 6 नए केस आए। यहां अब तक कुल 824 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
चमोली में आज 5 नए केसों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 228 हो गई। बागेश्वर में आज दो नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 194 हो गई। रुद्रप्रयाग में आज एक नया मामला आया है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 154 हो गई है।
आज प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। एम्स में साठ साल के एक बुजुर्ग, 45 और 55 वर्ष के दो पुरूषों भी आज ही एम्स में दम तोड़ा। दून मेडिकल कालेज में 40 व साठ साल के दो लोगों ने दम तोड़ा। प्रदेश में कोरोना का सात दिनों में डबलिंग रेट 25.86 दिन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *