BageshwarBreaking NewsCovid-19Uttarakhand
ब्रेकिंग बागेश्वर: राजकीय इंटर कालेज भेटा के 4 विद्यार्थी मिले कोरोना पाजिटिव, इनमें दो छा़त्राएं व दो छात्र, स्कूल तीन के लिए बंद
बागेश्वर। कांडा तहसील के सनउडियार क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय इंटर कालेज भेटा के चार विद्यार्थियों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इनमें से दो छात्राएं हैं और दो छात्र हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर को विद्यालय के स्टाफ सहित 46 लोगों के सैंपल जांच के लिएण् भेजे गए थे। आज इनमें से चार बच्चों के टेस्ट कोरोना पाजिटिव पाए हैं। इनमें से दो छात्राएं हैं और दो छात्र। बच्चों को कोविड केयर सेंटर बागेश्वर ले जाने के लिए एंबुलैंस विद्यालय पहुंच गई हैं। इसी के साथ विद्यालय को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।