WhatsApp Account Ban| इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने एक साथ 36 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया है। यह अकाउंट एक दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच बंद किए गए हैं। कंपनी ने कहा कि इन अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत के आधार पर बैन किया गया है। इनमें से करीब 14 लाख अकाउंट्स ऐसे थे जो भारतीय यूजर्स द्वारा शिकायत के आधार पर बंद किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले नवंबर में व्हाट्सएप ने देश में 37 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन किया था। कंपनी ने आईटी अधिनियम 2021 की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
Whatsapp ने दी जानकारी
कंपनी ने कहा कि 1 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच में 36.77 लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन किया गया है। इसमें से 13.89 लाख अकाउंट्स को भारतीय यूजर्स द्वारा शिकायत के आधार पर बंद किया गया है। कंपनी ने कहा कि व्हाट्सएप यूजर्स की अपील दिसंबर में लगभग 70 प्रतिशत बढ़कर 1607 हो गई, जिसमें नवंबर में 946 शिकायतों की तुलना में 1,459 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाने की अपील भी शामिल है।
जिसमें से कंपनी ने केवल 166 अपीलों पर कार्रवाई की। व्हाट्सएप ने कहा कि पिछले टिकट और डुप्लिकेट टिकट को छोड़कर सभी शिकायतों का जवाब दिया जाता है और उन पर कार्रवाई भी की जाती है। बता दें कि दिसंबर में व्हाट्सएप ने देश में 37.16 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था, जिसमें से 9.9 लाख अकाउंट्स सक्रिय रूप से प्रतिबंधित किया गया था।
आईटी अधिनियम 2021 के तहत हुई कार्रवाई
दरअसल, इन अकाउंट्स को नए आईटी नियम के तहत यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बैन किया गया है। बता दें कि आईटी अधिनियम 2021 के तहत हर महीने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी मंत्रालय में एक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पेश करनी होती है।
नवंबर में 37 लाख से ज्यादा अकाउंट हुए थे बैन
एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच 37 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बंद किया गया था। इन अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत के आधार पर बैन किया गया है। इनमें से 10 लाख अकाउंट्स ऐसे थे जो भारतीय यूजर्स द्वारा फ्लैग किए गए थे।
इसलिए बैन होते हैं WhatsApp अकाउंट
वॉट्सऐप द्वारा जारी रिपोर्ट में सामने आया कि दिसंबर में उसे 1,607 शिकायत मिली, जो इससे पिछले महीने की 946 शिकायतों से 70 फीसदी ज्यादा है। 1,607 शिकायतों में से 1,459 यानी 91 फीसदी शिकायतें अकाउंट ब्लॉक करने के बारे में थी। हालांकि, कंपनी ने केवल 164 शिकायतों पर एक्शन लिया। इसके अलावा 13 रिपोर्ट सेफ्टी से जुड़ी थी। बता दें कि आईटी नियम और वॉट्सऐप की पॉलिसी का उल्लंघन करने पर कंपनी अकाउंट बैन करती है।
WhatsApp पर गलती से ना करें ये काम
➡️ नफरत फैलाने वाले मैसेज सेंड या फॉरवर्ड ना करें।
➡️ फेक मैसेज या झूठी अफवाह सेंड या फॉरवर्ड करने से बचें।
➡️ अश्लील कंटेंट शेयर करने से भी अकाउंट बैन हो जाएगा।
➡️ वॉट्सऐप ग्रुप में नया मेंबर को एड करते समय सावधानी बरतें।
➡️ केवल जानने वालों को ही मैसेज करें और अनजान लोगों को बेवजह मैसेज ना भेजें।
➡️ लोगों के साथ स्कैम या फ्रॉड करने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
➡️ आईटी नियम और वॉट्सऐप की पॉलिसी का उल्लंघन करने पर अकाउंट बैन हो जाएगा।
सोशल मीडिया कंपनियां जारी करती हैं रिपोर्ट
आईटी नियम 2021 के तहत भारत में काम करने वाले सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए हर महीने कॉम्प्लिएंस रिपोर्ट जारी करना जरूरी है। कंपनियों को जानकारी देनी होती है कि उन्हें कितनी शिकायत मिली हैं और उनपर क्या कार्रवाई की गई है। वॉट्सऐप ने भी इस नियम के तहत मंथली यूजर्स सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है। फरवरी 2021 में सरकार ने बताया था कि 53 करोड़ इंडियन वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं।
UKPSC : पटवारी-लेखपाल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड