— पुलिस लाइन मेें पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी प्रदीप कुमार राय की देखरेख में पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत पुलिस लाइन अल्मोड़ा में चल रही शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में गत रविवार को कुल 400 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन इनमें से सिर्फ 277 ही हाजिर हुए। जिनमें से 210 ने सफलता पाई।
गत रविवार को 96 युवतियों व 181 युवकों ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इनमें से 82 युवतियों व 128 युवकों ने हर बाधा पार कर सफलता पाई। भर्ती में 12 युवतियां व 34 युवक नापतोल में अनफिट रहे। बॉल थ्रो में 04, लंबी कूद में 12, दौड़ में 02 तथा चिनिंग अप में 03 अभ्यर्थी असफल रहे। कुल 67 अभ्यर्थी असफल रहे।