देहरादून। कोरोना के संक्रमण के मामले उत्तराखंड में लगातार घटते जा रहे हैं। आज प्रदेश में कुल 26 नए मामले सामने आए। जबकि हरिद्वार के बीएचईएल और देहरादून के मैक्स चिकित्सालयों में दो लोगों ने दम भी तोड़ा। अभी भी प्रदेश में 495 केस एक्टिव हैं। आज 68 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भी भेजा गया। आज देहरादून में 16, नैनीताल में सात और चमोली, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में आज एक एक नया केस मिला। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 97031 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
भाजपा नेत्री और भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एम्स में भर्ती