देहरादून। उत्तराखंड पर कोरोना का रहम बदस्तूर जारी है। सूबे में कोरोना के संक्रमित नए केसों के ग्राफ लगातार नीचे सरक रहा है। आज प्रदेश में कुल 241 नए मामले सामने आए। जबकि 376 को कोरोना से जंग जीतने के बाद घर भेजा गया। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 58601 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 51862 लोगों की सकुशल घर वापसी हो चुकी है। 5364 लोगों का अलग अलग चिकित्सालयों में उपचार चल रहा है। आज 13 कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ कुल आंकड़ा 946 पर पहुंच कर हजार के दरवाजे पर दस्तक देने लगा है।
आज देहरादून में सबसे ज्यादा 90 कोरोना के नए मामले सामने आए। हरिद्वार में 37, नैनीताल में 23, अल्मोड़ा में 20, उत्तरकाशी में 18, पिथौरागढ़ में 15, यूएस नगर में 8, पौड़ी और चमोली में 7—7, चंपावत और टिहरी में 6—6, रुद्रप्रयाग में तीन और बागेश्वर में 1 मामला नया आया बताया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज : मैक्स खाई में पलटी, अल्मोड़ा की महिला की मौत, तीन गम्भीर
आज एम्स ऋषिकेश में 6, हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में 3, महंत इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून में 2, कैलाश चिकित्सालय देहरादून एक और एसटीएच हल्द्वानी में 1 मरीज ने दम तोड़ा।