रुद्रपुर। बिहार में चुनाव निपटा कर लौटे उत्तराखंड पीएसी के 40 से अधिक जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। अभी कई अन्य जवानों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ये जवान नौ नवंबर को बिहार चुनाव ड्यूटी से वापस लौटे थे। 31वीं वाहिनी पीएसी के लगभग 100 पीएसी कर्मियों की हुई स्वास्थ्य जांच में 20 पीएसी कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं,जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी पीएसी कर्मियों को फिलहाल जिला चिकित्सालय में आइसोलेट कर दिया गया है।
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों की ड्यूटी में पीएसी की 31वीं वाहिनी से लगभग सवा सौ जवान गए थे। 9 नवंबर को ये जवान चुनाव ड्यूटी कर वापस रुद्रपुर लौटे। सभी पीएसी कर्मियों का एहतियात के तौर पर 11 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिनमें से 20 पीएसी कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।