कोरोना अपडेट : 1953 नए मरीजों के साथ एक्टिव केस की संख्या हुई 10770, 13 की मौत

देहरादून। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज राज्य में 1953 नए मामले सामने आए है, तो वहीं 13 मरीजों की प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हुई है। 483 मरीज स्वस्थ होकर घरों को रवाना हुए है।
आज देहरादून 796, हरिद्वार 525, नैनीताल 205, यूएस नगर 118, अल्मोड़ा 92, पौड़ी गढ़वाल 79, टिहरी गढ़वाल 78, चंपावत 28, उत्तरकाशी और चमोली में 8-8, रूद्रप्रयाग व बागेश्वर में 6-6, पिथौरागढ़ में 4 नए मरीज सामने आए हैं।
अब तक राज्य में कोरोना का आकड़ा 114024 पहुंच गया है, इनमें से 99380 मरीज स्वस्थ हुए है तो वहीं मौतों का आकड़ा 1793 पहुंच गया है। इस प्रकार राज्य में 10770 एक्टिव केस है जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Almora : दुकान परचून की और धंधा अवैध मदिरा का ! पुलिस ने कलमठ से ढूंढ निकाली छह पेटी शराब
Almora : अग्निशमन दिवस पर 66 शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, जागरूकता रैली
रानीखेत में चेतना दिवस के रूप में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती