HomeUttar Pradeshअयोध्या ब्रेकिंग : जनपद में आज आए 19 नए केस, जज के...

अयोध्या ब्रेकिंग : जनपद में आज आए 19 नए केस, जज के बाद उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली

अयोध्या। जनपद में नहीं संक्रमण थम रहा है। जनपद में आज कोरोना के 19 नए केस सामने आए। इस तरह जनपद में एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर 251 हो गई है। शहर के अलका टावर स्थित इंडियन बैंक का कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव आया है। दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव आए जज की पत्नी भी कोरोना पॉजिटव आ गई है। शहर के गल्ला मंडी फतेहगंज, सआदतगंज सलारपुर,बल्लाहाता,गुदरी बाजार,बछड़ा सुलतानपुर में कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं।

ग्रामीण क्षेत्र के तुरसमपुर,गोसाईगंज के तेलियागढ़, मया बाजार,पूरा के ददेरा, इनायतनगर, अयोध्या धाम के चक्रतीर्थ में भी कोरोना के नए मामले आए हैं। यश पेपर मिल का एक और कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाया गया है।
जिले की सबसे बड़ी दवा मंडी अलका टावर को सील कर दिया गया है। अलका टावर स्तिथ इंडियन बैंक का एक कर्मचारी के कारोना पॉजीटिव पाये जाने पर आनन फानन में अलका टावर को सील कर सेन्टाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments