Corona Breaking : उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना से 180 की मौत, 5 हजार 890 नए संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। आज 180 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि 5 हजार 890 नए एक्टिव केस 24 घंटे के भीतर आये हैं।
आज प्रदेश में भले ही नए संक्रमितों की संख्या में कुछ गिरावट आई, लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंता में डालने वाला है।
आज भी देहरादून में सर्वाधिक मरीज मिले हैं। यहां आज 2419 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले। वहीं हरिद्वार में 733, नैनीताल में 232, पौड़ी गढ़वाल में 272, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 73, टिहरी गढ़वाल में 415, उधम सिंह नगर में 919, उत्तरकाशी में 225, चंपावत में 73, चमोली में 229 तथा बागेश्वर में पांच नए संक्रकित मिले हैं।
उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू : पढ़े नए आदेशों के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

उत्तराखंड ब्रेकिंग : खाई में गिरी अनियंत्रित बोलेरो, मां—बेटे सहित तीन की मौत, 07 घायल
Almora Breaking : कोरोना का सितम, आज मिले 219 नए संक्रमित, 54 लोकल के
Corona Breaking : उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना से 180 की मौत, 5 हजार 890 नए संक्रमित
उत्तराखंड : शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, शिक्षक पति की कोरोना से मौत
सख्त पाबंदियों के साथ Delhi Government ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, मेट्रो सर्विस भी बंद