Bageshwar News: वाहन मतद व गैर वाहन मद में जिले में 15—15 लोगों को मिलेगा योजना का लाभ, 45 लाख रुपये तक ले सकते हैं ऋण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत वाहन और गैर वाहन मद में आवेदन कर सकते हैं। वाहन मद में 15 और गैर वाहन मद में 15 लोगों को लाभ मिलेगा।
जिसके तहत पर्यटन बस, पर्यटन टैक्सी वाहन क्रय, होटल, मोटल, रेस्तरा, फास्टफूड सेंटर, टैंटेज आवास, प्रतिकात्मक वस्तुओं के विक्रय केंद्र, मोटर गैराज, वर्कशाप निर्माण, साहसिक पर्यटन के उपकरणों का क्रय, योग ध्यान केंद्र, साधना कुटीर निर्माण, पंचकर्म केन्द्र निर्माण, क्वाकिंग, नाव का क्रय, टेरेन बाइक्स, कैरावेन, मोटर होम टूरिज्म, एंगलिंग उपकरण, स्टार गेजिंग एवं बर्डवांचिग, बेकरी, निर्माण, स्मरणीय वस्तु आदि उद्योग लगाकर स्वरोजार कर सकते हैं।
इसके लिए 45 लाख रुपये तक ऋण लिया जा सकता है। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक पांच अगस्त को आयोजित होगी। चार अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। 33 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्राविधान है।