सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गरुड़-बैजनाथ मोटरमार्ग में आईटीआई कमेड़ी के समीप सड़क किनारे 140 कट्टे अवैध रेता पड़ा मिला। जिसे प्रशासन ने सीज कर तहसील परिसर में रखवा लिया।
उपजिलाधिकारी हरि गिरी ने बताया की अवैध खनन को लेकर गोमती व सरयू नदी में छापेमारी की गई। इस बीच गरूड़—बैजनाथ मोटरमार्ग पर सड़क किनारे अवैध रूप से पड़ी 140 कट्टे रेता बरामद हुई। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी व्यक्ति ने अपना दावा नहीं किया। फलस्वरूप प्रशासन ने रेता सीज कर सरकारी वाहन से तहसील में जमा कर दिया है। जिसकी सरकारी बोली लगाकर नीलामी की जाएगी।