Breaking : हल्द्वानी कारागार में एचआईवी संक्रमित मिले 14 कैदी, उपचार में जुटे चिकित्सक

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी हल्द्वानी जेल में बंद एक साथ 14 कैदी HIV positive पाये जाने से हड़कंप मच गया है। जिनमें 13 पुरूष व एक…


सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

हल्द्वानी जेल में बंद एक साथ 14 कैदी HIV positive पाये जाने से हड़कंप मच गया है। जिनमें 13 पुरूष व एक महिला कैदी है। अब इन कैदियों का उपचार शुरू कर दिया गया है। हैल्थ टेस्ट के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई है।


उल्लेखनीय है ​कि इससे पूर्व भी वर्ष 2019 में यहां कई कैदी एचआईसी संक्रमित पाये गये थे। हल्द्वानी ही नही पूरे उत्तराखंड की जेला में कैदियों के एचआईवी ग्रस्त होने के मामले पहले भी प्रकाश में आ चुके हैं।

Ramnagar : 20 घंटे बाद तालाब से बरामद हुआ 13 वर्षीय डूबे युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

हल्द्वानी उप कारागार में संक्रमित पाये गये इन कैदियों की पहचान गुप्त रखी गई है। इन सभी कैदियों का एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी से उपचार किया जा रहा है। हर कैदी के पोषण पर भी ध्यान दिये जाने की बात कही गई है। डॉक्टरों के निर्देश पर रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए कैदियों को डायट ​दी जा रही है। संक्रमित कैदी अब पोषण युक्त भोजन ले रहे हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

बड़ा खुलासा : फोटो जर्नलिस्ट दानिश के शव के साथ भी तालिबानियों ने की थी बर्बरता, मरने के बाद सर को गाड़ियों से कुचला

ज्ञात रहे गत दिवस यहां एक टीबी से संक्रमित बंदी की मौत भी हो चुकी है। 04 बार चोरी के आरोप में जेल में बंद काशीपुर निवासी 25 वर्षीय लाली सिंह जो कि मूल रूप से बरेली जिले के पूर्वी मोहल्ला, सुभाषनगर का निवासी है की मौत हो गई थी।

जेल अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि बंदी का फेफड़ा पूरी तरह संक्रमित हो गया था। टीबी के गंभीर संक्रमण के चलते उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में बीते 07 जुलाई को भर्ती कराया गया।

उत्तराखंड राज्य में तबादलों का सिलसिला जारी, शहरी विकास विभाग में कई EO इधर के उधर

जहां 19 जुलाई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अलबत्ता अब यहां समय—समय पर स्वास्थ्य जांज की जायेगी। गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त कैदियों का ध्यान रखा जाता है।

दर्दनाक हादसा : हरियाणा से नैनीताल खींच ले आई मौत, पहाड़ी से गिरा बोल्डर पर्यटक की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *