नैनीताल में सफाई व्यवस्था के लिए 13 सेक्टर अधिकारी नामित – जिलाधिकारी

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के नैनीताल शहर में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था न होने के क्रम में नगर में सुचारू…

हल्द्वानी : नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर, DM ने दिया अपडेट

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के नैनीताल शहर में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था न होने के क्रम में नगर में सुचारू सफाई व्यवस्था किये जाने हेतु नगर को 13 सेक्टरों में विभाजित करते हुए सफाई-व्यवस्था के पर्यवेक्षण हेतु सेक्टर अधिकारी नामित किये है।

जिलाधिकारी ने सम्मानित जनता से अपील भी की है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त सफाई व्यवस्था न होने पर सम्बन्धित सेक्टर अधिकारी को सूचित करें, ताकि सुचारू सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

13 सेक्टर अधिकारियों के नम्बर

सेक्टर स्नोव्यू में सेक्टर अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि जिनका मोबाईल न. 94120-94602, शेर का डांडा में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मो. 81929-27212, अपर माल रोड़ में जिला पर्यटन अधिकारी मो. 97923-76998, आवागढ़ में अधि.अभि. जल संस्थान मो. 94120-85082, नैनीताल क्लब में तहसीलदार मो. 75003-63822, मल्लीताल बाजार में अधि.अधि नगर पालिका परिषद मो0 94111-15641

इसके अलावा राजभवन में अधि.अभि., नि.ख लोनिवि मो. 94126-45076, कृष्णापुर में जिला आबकारी अधिकारी मो. 70173-75607, अयारपाटा में जिला पूर्ति अधिकारी मो. 95683-36947, हरिनगर में जिला ऑर्डिट अधिकारी मो. 75794-13186, सूखाताल में अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल 94120-93102, नारायण नगर में उप प्रभागीय वनाधिकारी मो. 94101-59697 तथा तल्लीताल बाजार में उपजिलाधिकारी मो. 94109-79458 को सेक्टर अधिकारियों के नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।

उत्तराखंड : शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने काटा हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *