HomeUttarakhandAlmoraसावन मास के पहले सोमवार शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

सावन मास के पहले सोमवार शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

✍️ अल्मोड़ा व बागेश्वर में तमाम शिव मंदिरों में जलाभिषेक
✍️ जागेश्वरधाम व बागनाथ में कई लोगों ने की पार्थिव पूजा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: सावन मास के पहले सोमवार को आज शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया और विशेष पूजा अर्चना करते हुए भक्तों शिवशंकर का आशीर्वाद मांगा। उधर प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में आज भक्तों की भीड़ रही और कई परिवारों ने वहां पार्थिव पूजा भी की। यहीं स्थिति बागनाथ में रही।

अल्मोड़ा: जिले के प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में बारिश के बावजूद आज श्रद्धालु उमड़ पड़े। जहां ज्योतिर्लिंग, महामृत्युंजय, पुष्टिदेवी, अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की और भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। ​विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तजनों ने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पार्थिव पूजा की। इधर जागेश्वर बाजार में बाहर से आए व्यापारियों ने अपनी दुकानें ली। जहां भक्तजनों ने खरीददारी भी की। इधर नगर क्षेत्र सिद्धेश्वर मंदिर पल्टन बाजार, नंदादेवी, पातालदेवी, बद्रेश्वर, बेतालेश्वर, ढूंगाधारा, विश्वनाथ, सुनारीधारा व देवस्थल समेत तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। मंदिरों में अपनी बारी के लिए श्रद्धालुओं को कतारबद्ध देखा गया। इस कारण आज शिव मंदिर श्रद्धालुओं से पटे रहे।

सावन मास के पहले सोमवार को आज झांकर सैम मन्दिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना को उमड़े। झांकर सैम मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई। करीब ही नौले से पानी लाकर लोगों ने रुद्रावतार सैम देवता का अभिषेक करते हुए पार्थिव पूजा की। मन्दिर में जागर व देव जातुरिया भी आ रही हैं। मंदिर में पानी की समस्या भी श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ी। सावन के पहले सोमवार में पुजारी कृष्णानंद पांडे, महेश्वर भट्ट, गोकुल पांडे आदि ने पूजा कराई गई।

बागेश्वर: सावन के पहले सोमवार को जिलेभर के शिव मंदिर श्रद्धा का तांता लगा। बागनाथ धाम में सूर्योदय से पूर्व ही भक्त उमड़ने लगे। बैजनाथ धाम, कपकोट के शिवालय सहित कांडा तथा दुगनाकुरी के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दोपहर बाद तक मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। लोगों ने पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से सुख तथा सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा। बागनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की दो लाइन लगानी पड़ी।

लोगों ने सरयू के पावन जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। जिले के विभिन्न गांवों के अलावा बाहरी जिलों के लोग भी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। कई भक्तों ने मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक, शिवार्चन भी संपन्न कराए। भक्तों ने पूरे विधि-विधान के साथ भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र, पंचामृत, शहद, चंदन, दूध, दही, नारियल तथा भगवान शिव को प्रिय धतूरा आदि चढ़ाया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments