नैनीताल। नैनीताल स्थित राजभवन आज लॉक डाउन के बीच अपनी स्थापना की 123 वीं सालगिरह चुपचाप मना रहा है, लेकिन राजभवन की भव्यता का दर्शन अपने चित्रों के माध्यम से करवा रहे हैं जाने माने फोटो ग्राफर अमित साह।
27 अप्रैल 1887 में इस इमारत की नींव रखी गई थी। और पूरे तीन साल बाद यानी 1900 में यह शानदार इमारत बन कर तैयार हुई।
123 साल का नैनीताल अपनी आखों से देखने वाले राजभवन को आज बधाई देने कोई नहीं आया।