लालकुआं। वनक्षेत्राधिकारी डौली लालकुआं ने कल रात हल्द्वानी- किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शांतिपुरी बैरियर पर पहाड़ से लाए जा रहे लीसे की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर विभाग की टीम ने यह कार्रर्वाई की। सूचना मिलने के बाद वनक्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में डौली रेंज की टीम द्वारा समस्त संभावित रास्तों में टीम को तैनात कर नाकेबंदी करवा दी गयी। रात लगभग 9 बजे शांतिपुरी बैरियर पर वन विभाग की टीम को हल्द्वानी की ओर से एनएस पर आते देख उसे रोकने का प्रयास किया गया। परंतु वाहन चालक द्वारा वाहन की स्पीड बढ़ा कर वाहन को किच्छा की ओर भगा दिया गया। वन कर्मियों द्वारा वाहन का बाइकों से पीछा किया गया।
पीछा करने पर वाहन चालक अपने वाहन को सड़क के किनारे छोड़ कर अँधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उक्त महिंद्रा पिकअप वाहन संख्या UA06 E 7936 में लीसा निकासी के सम्बंध में किसी प्रकार के पत्रजात नहीं पाए गए। वनकर्मियों द्वारा बहुमूल्य वन उपज लीसा के अवैध अभिवहन करने पर वाहन को कब्जे में लेकर विभागीय संसाधनों द्वारा लालकुआं वन परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है। वाहन में पाये गए लीसा की वर्तमान में बाजार कीमत लगभग 1.5 लाख आँकी जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया अज्ञात वाहन चालक और स्वामी के विरुद्ध बिना निकासी प्रपत्रों के वन उपज के अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर दिया गया है।
प्रकरण की जाँच करते हुए यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त लीसा की तस्करी कहाँ से हो रही थी। सीज़ किए गए उक्त वाहन में लीसा के 111 टिन भरे हुए पाए गए, जिन्हें तिरपाल तथा फल-सब्ज़ी ले जाने वाली कैरट से ढक कर ले जाया जा रहा था। वन उपज के अवैध तस्करी में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। टीम में रेंजर अनिल जोशी, उपराजिक मनोज जोशी ,वनदरोगा दिनेश पन्त तथा दैनिक श्रमिक साहिद बेग, मनोहर जोशी, कृष्ण सुयाल, अमजद तथा अन्य वनकर्मी शामिल थे।