बागेश्वर न्यूज : 12 में से 11 शराब की दुकानों की हुई नीलामी, 45 करोड़ के लक्ष्य से लगभग सवा दो करोड़ ज्यादा मिला राजस्व

बागेश्वर। जिले की 12 में से 11 शराब की दुकानों की टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से नीलामी हो गई है। इस बार प्रशासन ने 45…

बागेश्वर। जिले की 12 में से 11 शराब की दुकानों की टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से नीलामी हो गई है। इस बार प्रशासन ने 45 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 47.22 करोड़ में शराब की 11 दुकानों की नीलामी की। इनमें पांच दुकानें देसी मदिरा की हैं जबकि सात दुकानें अंग्रेजी शराब की थी। भराड़ी की दुकान के लिए कोई आवेदन नहीं मिला।

जिलाधिकारी विनीत कुमारक के अनुसार कल टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। कल तकनीकी बिड खोली गई। जिसमें से कई टेंडर आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण बाहर कर दिए गए थे। दो निविदाएं ऐसी मिली जिसमें आवेदकों ने आवेदन शुल्क आदि जमा नहीं किया था। उन्होंने बताया कि आज चयनित टेंडरों की फाइनेंशियल बिड खोली गईं। उन्होंने बताया कि गत वर्षों में शराब की दुकानों की नीलामी लाटरी सिस्टम से की जाती थी लेकिन इस बार इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई जिससे समय भी बचा। उन्होंने बताय कि इस बार 12 दुकानों से 45 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 11 दुकानों से 47.22 करोड़ का राजस्व इकट्ठा हुआ। अभी भराड़ी की दुकान के लिए कोई टेंडर नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *