Almora News: अकेले मई माह 13.53 लाख रुपया जुर्माना भर गए कोविड नियम तोड़ने वाले दोषी, 10,236 लोग पड़े पुलिस के हत्थे, जागरूकता के हर तरफ दावे, फिर भी ये हालात
जनपद में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग व कार्रवाई का सिलसिला जारी है। जहां एक ओर पुलिस व तमाम संगठन जागरूकता की अलख जगा रहे हैं। कई संगठन जगह—जगह जागरूकता फैलाये जाने का दावा कर रहे हैं। उसके बावजूद नियमों को ठेंगा दिखाने वाले भी कम नहीं हैं। अकेले गत मई माह में जिले में पुलिस ने 10,236 लोगों के खिलाफ नियम तोड़ने पर कार्यवाही की। जिनसे कुल 13.53 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। नियम तोड़ने वालों में 9442 लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले थे, तो बांकी बिना मास्क घूमने व न्यू सेंस फैलाने वाले। नियम तोड़ने वालों की संख्या कहीं इससे अधिक हो सकती है, क्योंकि जरूरी नहीं कि हर जगह हर नियम तोड़ने वाले पर पुलिस की नजर पड़ गई हो।
इन कार्यवाहियों के अलावा जनपद में पुलिस जगह—जगह लोगों को समझाने का काम कर रही है और जरूरतमंदों को मास्क भी बांट रही है। ऐसे में नियमों के साथ मजाक का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी क्रम में एसएसपी पंकज भट्ट ने जनपदवासियों से अपील की है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा निर्गत कोविड नियमों का पालन कर कोरोना संक्रमण रोकने में अपना योगदान दें। नियमों के पालन से ही खुद भी संक्रमण से बचा जा सकता है और दूसरों को भी बचाया जा सकता है।