सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। बाहर से आने वाले लोगों को पुलिस सत्यापन कर रही है। किराये पर रहने वाले लोगों तथा मकान मालिकों पर कार्रवाई का शिकंजा कस दिया है। 10 हजार रुपये का चालान भी काटा है। जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि किरायेदार सत्यापन के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर एक मकान मालिक का 10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया है। कहा कि लोग जागरूक नहीं हो पा रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों को बिना सत्यापन के घर किराये पर दे रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस अभियान पर है।
कानून तथा सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग, सत्यापन किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस, बैजनाथ तथा कपकोट पुलिस बाहरी लोगों का सत्यापन करा रही है। भकुनखोला निवासी दिनेश गोस्वामी अपने किरायेदारों का सत्याप विवरण प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस अधिनियम की धारा 52(3)/83 के तहत 10,000 रुपये का न्यायालय का चालान किया गया है।