अल्मोड़ा: 06 पदों के लिए आज हुए 10 नामांकन

— सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ का चुनाव कल सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के छात्र परिषद (छात्र महासंघ) के…

— सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ का चुनाव कल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के छात्र परिषद (छात्र महासंघ) के चुनाव प्रक्रिया के तहत आज नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमें विभिन्न 06 पदों के लिए कुल 10 नामांकन हुए। अब कल यानी 27 दिसंबर 2022 को मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के जंतु विज्ञान विभाग परिसर में हुई।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के विभिन्न पदों के लिए आज चुनाव अधिकारी/अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह व अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट की देखरेख में हुई। अध्यक्ष पद के लिए देवाशीष सिंह धानिक व उम्मेद सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए शिवम कापड़ी व नमांशु, छात्रा उपाध्यक्ष के लिए नेहा व चंद्रा, संयुक्त सचिव पद के लिए पंकज कुमार व पारस सिंह ने नामांकन किए हैं। जिन पर कल चुनाव होगा। इनके अलावा एकमात्र दावेदार होने से सचिव पद पर अर्जुन बिष्ट व कोषाध्यक्ष पद पर हरगोविंद सती का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

महासंघ चुनाव के नामांकन प्रक्रिया में प्रो. जया उप्रेती, प्रो. सोनू द्विवेदी, प्रो. एमएम जिन्नाह, प्रो. इला बिष्ट, डॉ. दीपक, डॉ. डीपी यादव, डॉ. संदीप कुमार, विश्वविद्यालय चुनाव प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, कुलानुशासक डॉ. मुकेश सामंत, डॉ. अरशद हुसैन, डॉ. एचआर कौशल, डॉ. गीता खोलिया, डॉ. कुसुमलता, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ संजीव आर्या, डॉ. धनी आर्या, डॉ. सुशील कुमार भट्ट, डॉ. पीयूष पोखरिया, डॉ. देवेंद्र धामी, डॉ. राम चन्द्र मौर्य, डॉ. श्वेता चनियाल, डॉ. सबीहा नाज, डॉ. रिजवाना सिद्धिकी, डॉ. कुसुमलता आर्य, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. ललित जोशी, डॉ. रवींद्र पाठक, डॉ. योगेश मैनाली, डॉ. साक्षी तिवारी, डॉ. शैली, डॉ. बिभाष मिश्र, लियाकत अली, प्रकाश भट्ट, भुवन विद्यार्थी, देवेंद्र धामी, नंदन जड़ौत, पूरन कनवाल, गुलाब राम, भानु प्रताप आदि ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *