बागेश्वर: जिलेभर में चालू वित्तीय वर्ष में रोपे जाएंगे 10.50 लाख पौधे

✍️ बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण अभियान का लक्ष्य निर्धारित ✍️ जिलाधिकारी अनुराधा ने ली बैठक, दिए जरुरी दिशा—निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: वन विभाग…

जिलेभर में चालू वित्तीय वर्ष में रोपे जाएंगे 10.50 लाख पौधे
















✍️ बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण अभियान का लक्ष्य निर्धारित
✍️ जिलाधिकारी अनुराधा ने ली बैठक, दिए जरुरी दिशा—निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: वन विभाग द्वारा बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत जिले को चालू वितीय वर्ष के लिए वृहद वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें जिले के रेखीय विभागों को भी शामिल किया गया है। जिले भर में 10 लाख 50 हजार पौध रोपित की जाएगी।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अब तक विभागों द्वारा किए गए वृक्षारोपण का आंकड़ा भी प्रस्तुत किया गया। डीएम ने वृक्षारोपण अभियान में शामिल विभागों को आवंटित लक्ष्य को वर्षा ऋतु में पूरा करते हुए प्रगति रिपोर्ट वन विभाग को देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा जो पौध रोपित की जा रही है, उसकी देख-रेख भी समय-समय पर संबंधित विभाग करते रहें। जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि वन विभाग के अलावा कृषि, उद्यान, शिक्षा, पंचायतीराज, बाल विकास, रेशम, भेषज, खनन सहित तीनों विकास खंड कार्यालय को करीब 8 लाख पौध रोपित करने का लक्ष्य आवंटित किया।

उन्होंने कहा कि पेड़ लगने से जहां पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन होगा, वहीं भूमिगत जलस्रोत रिचार्ज होंगे। उन्होंने सभी विभागों को तय समय के भीतर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं एक अन्य बैठक में वन विभाग और राजस्व रिकार्ड में दर्ज वन भूमि को लेकर चर्चा हुई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, एसडीओ सुनील कुमार, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *