बागेश्वर न्यूज़ : बीएसएनएल के लिखित आश्वासन के बाद पैदल यात्रा स्थगित

बागेश्वर। कपकोट में संचार सेवा को लेकर पैदल यात्रा बीएसएनएल अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद स्थगित हो गई है। कांग्रेस के विधानसभा युवा प्रवक्ता…
















बागेश्वर। कपकोट में संचार सेवा को लेकर पैदल यात्रा बीएसएनएल अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद स्थगित हो गई है। कांग्रेस के विधानसभा युवा प्रवक्ता कांग्रेस भूपेंद्र कोरंगा ने कि तीन दिन वह 60 किमी पैदल चले। उसके बाद बीएसएनएल जागा यदि सेवाएं दुरुस्त नहीं हुई तो वह फिर से आंदोलन करेंगे।

बुधवार को एसबीआइ तिराहे पर आयोजित पत्रकारवार्ता में कोरंगा ने कहा कि बीएसएनएल के एसडीओ हेमंत जोशी के लिखित आश्वासन दिया है। लीती टावर को थ्री और फ्रो जी जोड़ने के लिए धन नहीं है। वहां नया टावर और अपडेट आदि नहीं कर सकते हैं। बीते मार्च में लीती टावर को फोर जी करने की मांग को लेकर आत्मदाह की धमकी दी थी। तब कहा कि गया कि फ्रोर जी उपकरण चाइना से आते हैं। कोरोना के चलते आना बंद है। भारत में कोई मैनुफैक्चरर नियुक्त नहीं है। बीबीटीएल के माध्यम से दनपुर को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।

उत्तराखंड में जन्मे जनरल बिपिन रावत ताकतवर, बेबाक, निर्भीक जनरलों में थे शुमार, जानिए उनके बारे में

फिर से अधिकारी नए टावर और अपग्रेट के लिए भारत सरकार से धन की मांग करने की बात कर रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर व्यय आदि का विवरण देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो अब बीएसएनएल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी, प्रदेश प्रवक्ता अंकुर उपाध्याय, प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल, बलवंत कोरंगा, विशाल रावत, मुकेश कोरंगा आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित – सीएम आवास पर रखा गया दो मिनट का मौन

नहीं रहे उत्तराखंड के लाल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, हलीकॉप्टर हादसे में मौत की पुष्टि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *