Haldwani : 06 जुआरी दबोचे, 01 चोरी के माल दूसरा अवैध तमंचे के साथ Arrest

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी पुलिस ने छह लोगों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है और उनके पास से 40 हजार 800 रूपये नगद…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

पुलिस ने छह लोगों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है और उनके पास से 40 हजार 800 रूपये नगद बरामद किये हैं। वहीं घर से चुराये गये बिजली के तारों के साथ एक चोर की गिरफ्तारी की है।

पहले मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। उपनिरीक्षक दीवान सिंह अन्य पुलिस कर्मियों को साथ लेकर तलाशी अभियान में निकले। इस दौरान सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्ते खेल कर हार जीत की बाजी लगाते युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जुआ खेलते हुए इन लोगों से 40 हजार 800 रूपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में नरसिंह ठाकुर, पुत्र हरदेव सिंह, निवासी तिकोनिया गुलाटी चिकन शॉप के पास हल्द्वानी उम्र 32 वर्ष। भास्कर पुत्र नंदा बल्लभगढ़, निवासी दबा दूंगा कुमाऊनी कॉलोनी उम्र 28 वर्ष, नितिन पुत्र रमेश राम आर्य, निवासी शक्ति फार्म बाजार थाना सितारगंज उम्र 19 वर्ष। सुनील कुमार पुत्र पूरन चंद निवासी धानाचुली थाना मुक्तेश्वर उम्र 36 वर्ष, रेवा धर जोशी पुत्र मोहन चंद, निवासी चंपावत उम्र 25 वर्ष तथा राजेश कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी मल्ली बमोरी पिथोरिया नंबर वन मुखानी उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

उधर एक अन्य मामले में महेश जोशी पुत्र सीबी जोशी निवासी पॉलिसी तुलसी नगर हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गई कि उनके घर से चोरों द्वारा बिजली के तार चोरी किये गये हैं। उक्त तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी में मुकदमा धारा 380/411 आईपीसी बनाम मोहम्मद गुड्डू उर्फ मुजफ्फर हुसैन निवासी जाम फैक्ट्री के पास जोहार नगर उम्र 20 वर्ष दर्ज किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरों की सहायता से व सुराग लगाते हुए चोरी की घटना में संलिप्त मोहम्मद गुड्डू उर्फ मुजफ्फर हुसैन को गिरफ्तार किया गया।

इधर पुलिस ने एक और मामले में अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस के साथ एक को गिरफ्तार किया है। मंडी चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान तीनपानी बाईपवास के पास एक युवक संदिग्धावस्था में दिखा। जो पुलिस को देखकर जंगल की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 12 बोर का तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम योगेश पंत पुत्र दिनेश चन्द्र पंत निवासी तीनपानी खन्ना फार्म बताया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसे कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *